DNA: `टोल टैक्स मजबूरी नहीं, जरुरी है`
सोनम Aug 03, 2024, 02:06 AM IST जी न्यूज की ये खास मुहिम है जिसका नाम है टोल टैक्स मजबूरी नहीं जरूरी है। आज हम इस मुहिम के में आपको बिहार की एक ऐसी सड़क पर ले चलेंगे।जहां कुछ वर्ष पहले तक लोग जाने से पहले सौ बार सोचते थे। ये सड़क पटना से बख्तियारपुर की तरफ जाती है। दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है। एक समय था जब इस दूरी को लोग 3से 4 घंटे में पूरी कर पाते थे। आज टोल रोड के जरिए वो 30 मिनट में मंजिल तक पहुंच जाते हैं। यही तो है टोल रोड का मैजिक।