DNA: लाल टमाटर ने सेब का रंग भी कर दिया फीका!
सोनम Oct 08, 2024, 00:34 AM IST अब बात उस टमाटर की...जिसे देखकर ही आजकल लोगों के चेहरे का रंग फीका पड़ रहा है...नवरात्र में सब्जियों के दाम रॉकेट बने हुए...लाल टमाटर शतकवीर हो गया है...जबकि आंसू निकालने वाला प्याज भी अर्धशतक लगा चुका है. टमाटर का दाम इतना बढ़ गया है कि पब्लिक अब ये सोचने लगी है कि टमाटर खाएं या सेब...जिस सेब को खरीदना मुश्किल होता था...उस सेब को टमाटर ने तगड़ी टक्कर दी है...और सिर्फ टक्कर ही नहीं दी है, बल्कि दाम के मामले में टमाटर, सेब से भी आगे निकल गया है...आज हमने अलग अलग शहरों की मंडियों में जाकर सब्जियों की रेट लिस्ट देखी...लोगों से बात की...जिसपर आज हमने एक रिपोर्ट भी तैयार की है...जिसे आप भी देखिए।