DNA: बारिश मूसलाधार... मच गया हाहाकार, बारिश से `जलप्रलय` । Delhi Monsoon । Weather Update
Jul 07, 2023, 00:09 AM IST
DNA: देशभर में मानसून दस्तक दे चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. लेकिन राहत के ये बादल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में दो घंटे जमकर बारिश हुई, इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जाम और जलभराव ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं बाढ़ के पानी में मकान डूब रहे हैं तो कहीं गाड़ियां तिनके की तरह बह रही हैं.