DNA: नए साल का जश्न, पहाड़ पर दिखा `Side Effect` !
सोनम Jan 01, 2024, 23:14 PM IST 30 और 31 दिसंबर को शनिवार और रविवार था। शायद इसलिए काफी लोग पहाड़ों पर पहुंच गए। पहाड़ पर गए लोगों ने 31 दिसंबर का जश्न कुछ इस तरह मनाया कि नए साल पर जो तस्वीरें सामने आई। वो किसी को भी शर्मिंदा कर देंगी। क्योंकि, साल के पहले दिन पहाड़ पर हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा दिखाई देने लगा.