DNA: जानें, क्यों पृथ्वी के सबसे ऊंचे स्थान माउंट एवरेस्ट पर लगा है जाम?
सोनम May 27, 2024, 23:44 PM IST सोशल मीडिया पर माउंट एवरेस्ट पर लगे जाम के कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें एवरेस्ट की चोटियों पर पर्वतारोहियों की लंबी कतार दिख रही है। एवरेस्ट पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। एक बेहद तंग रास्ते पर रस्सी पकड़कर पर्वतारोही लाइन लगाकर खड़े हैं। पर्तारोही एवरेस्ट पर जाम खुलने का इंतजार कर रहे है।