DNA: Nonveg की दुकान `विधायक बाबा` का `हठयोग`
Dec 06, 2023, 03:57 AM IST
बालमुकुंद आचार्य पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं, लेकिन अपने तीखे तेवर की वजह से वो 24 घंटे में ही वायरल हो गए।. इसी के साथ बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। लेकिन विधायक बनते ही उन्होंने जो बयान दिया है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. राजस्थान में अभी ना मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हुआ है, ना मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी है लेकिन चुने हुए विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में अपने पद का पावर दिखानी शुरू कर दी है.