DNA: जांबाज़ों की शहादत को श्रद्धांजलि
Sep 15, 2023, 02:50 AM IST
कश्मीर के DSP हुमायूं भट हों...पंजाब के कर्नल मनप्रीत सिंह या फिर हरियाणा के मेजर आशीष...ये जांबाज़ ख़ुद को इस देश की आन बान शान पर कुर्बान कर अपने आख़िरी सफ़र के लिए रवाना हो चुके हैं...इनके नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगे...इनकी जाबांज़ी की कहानियां युगों युगों तक याद रखी जाएंगी...लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है, जो जल्दी ही भुला दिया जाएगा...