DNA: Truck Driver Protest Hit and Run Law: ड्राइवर्स को समझाने का धमकी भरा अंदाज देखिए
सोनम Jan 04, 2024, 01:44 AM IST मध्यप्रदेश के शाजापुर में कलेक्टर और बस ड्राइवर्स की एक मीटिंग हो रही थी। आपको हमने बताया था कि पिछले 2-3 दिनों से पूरे देश में HIT & RUN कानून की वजह से बस-ट्रक डाइवर्स हड़ताल पर थे। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार एक्टिव थी। यही नहीं सभी राज्यों के अधिकारियों को बस-ट्रक ड्राइवर्स से बातचीत के जरिए हड़ताल वापस लेने के लिए कहा गया था। लेकिन शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल का एक वीडियो सामने आया है.