DNA: 7 बार काटा सांप..क्या है सच?

सोनम Jul 17, 2024, 02:18 AM IST

आपने यूपी के फतेहपुर में उस युवक के बारे में तो सुना होगा..जिसने दावा किया था कि उसे 40 दिन में 7 बार सांप ने काटा । अब ये खुलासा हुआ है कि उस युवक को सांप ने 40 दिन के अंदर सात बार नहीं बल्कि सिर्फ एक ही बार काटा था । ये खुलासा DM के आदेश पर बनी मेडिकल जांच टीम ने किया है । जिसने कहा है कि एक बार सांप के काटने के बाद विकास को स्नेक फोबिया हो गया था । और उसे ये भ्रम हो रहा था कि उसे बार-बार सांप काट रहा है...जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link