DNA: नए और पुराने कानून का अंतर समझिए
Aug 12, 2023, 00:05 AM IST
लोकसभा में आज मॉनसून सत्र के आखिरी दिन Home Minister अमित शाह ने Indian Penal Code ((इंडियन पीनल कोड)) यानि IPC, Code of Criminal Procedure ((कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर)) यानि CRPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को खत्म करने के लिए तीन विधेयक पेश किए हैं. ये तीनों क़ानून अग्रेजों ने बनाए थे और अग्रेजों के समय से ही चलते आ रहे थे...जिन्हें अब बदला जाएगा ।