DNA: नए और पुराने कानून का अंतर समझिए

Aug 12, 2023, 00:05 AM IST

लोकसभा में आज मॉनसून सत्र के आखिरी दिन Home Minister अमित शाह ने Indian Penal Code ((इंडियन पीनल कोड)) यानि IPC, Code of Criminal Procedure ((कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर)) यानि CRPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को खत्म करने के लिए तीन विधेयक पेश किए हैं. ये तीनों क़ानून अग्रेजों ने बनाए थे और अग्रेजों के समय से ही चलते आ रहे थे...जिन्हें अब बदला जाएगा ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link