DNA: पुणे के `नाबालिग किलर` की फैमिली का `अंडरवर्ल्ड कनेक्शन` ?
सोनम May 22, 2024, 23:10 PM IST पुणे के पोर्श हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी की आज जमानत रद्द हो गई। अब नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. लेकिन आज इस केस में एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला है कि नाबालिग के परिवार का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रहा है. नाबालिग का परिवार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सुपारी तक दे चुका है.