DNA: भारत में कितनी बेरोजगारी?
सोनम Jul 18, 2024, 02:02 AM IST नौकरी के लिए धक्के खाना...ये कोई मुहावरा नहीं है । ये हमारे देश में बेरोजगारी की सच्चाई है. यर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से नौकरी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू रखे गए थे..वेकैंसी एयरपोर्ट लोडर्स के 2216 पदों के लिए थी...जिसकी सैलरी 20 से 25 हजार रुपये होती है...इस नौकरी को पाने के लिए 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार पहुंच गए. Centre for Monitoring Indian Economy की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 में बेरोजगारी दर 9.2 प्रतिशत हो चुकी है.