DNA:मानसून सत्र में आएगा `समान नागरिक संहिता` बिल ! Uniform Civil Code | Hindi News
Jul 01, 2023, 00:11 AM IST
UCC Bill: समान नागरिक संहिता (Unifrom Civil Code) पर मंथन जारी है. 3 जुलाई को संसदीय कमेटी की बैठक होने वाली है. लॉ कमीशन को भी इस बैठक में बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सभी की राय मांगी जाएगी. बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.