DNA: इजरायल-हमास युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र के `डबल स्टैंडर्ड`
Oct 20, 2023, 03:15 AM IST
Israel Palestine Conflict Update: संयुक्त राष्ट्र में ब्राजील ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया था । इस प्रस्ताव में दो बातें कहीं गईं थीं । पहली - इजरायल पर हमास के हमलों की निंदा करना और दूसरी - गाजा में फिलीस्तिनियों को मानवीय मदद पहुंचाने के लिए युद्धविराम की अपील करना. लेकिन अमेरिका ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल करके इस प्रस्ताव को पास होने से रोक दिया. जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र, इजरायल-हमास युद्ध में एकतरफा तरीके से इजरायल पर युद्ध अपराध के आरोप लगा रहा है, वो अपने आप में बेहद संदेहजनक हैं..क्या संयुक्त राष्ट्र को सिर्फ गाजा में गिरते इजरायल के रॉकेट और मिसाइलें दिखती हैं, जबकि हमास भी लगातार इजरायल पर हवाई हमले कर रहा है ।