DNA: यूपी में `पेपर लीक` के गुनहगार अब नहीं बचेंगे!
Feb 24, 2024, 22:14 PM IST
DNA: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है. अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे. सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. सड़कों पर प्रदर्शन के लिए निकल पड़े थे. साथ ही सियासत भी चरम पर पहुंच गई। इस बीच आज यूपी की योगी सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए इस परीक्षा को रद्द कर दिया है ताकि इन युवाओं को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले।