DNA: यूपी में क्यों अड़ गए शिक्षक?
सोनम Jul 09, 2024, 02:12 AM IST Digital Attendance Controversy: DNA में अब खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश की । जिसे सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने मानने से साफ-साफ इंकार कर दिया है । आज से उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में टीचर्स के लिए डिजिटल हाजिरी लगाना Compulsory हो गया है । खबर है कि करीब छह लाख शिक्षकों में से सिर्फ 6 शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी लगाई । डिजिटल हाजिरी के विरोध में कई स्कूलों के शिक्षक तो काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे.