DNA: कांवड़ में `हाजिरी` लगाएंगे यूपी के शिक्षक
सोनम Jul 17, 2024, 02:20 AM IST यूपी के मुज़फ्फरनगर और शामली में कई सरकारी टीचर कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर तैनात कर दिये गये हैं। यानी कांवड़ यात्रा के दौरान किसी यात्री का कुछ खो जाए, गुम जाए तो वो इन शिक्षकों को संभालना है। सबसे मज़ेदार ये है कि ड्यूटी लगाई गई है, टीचर ड्यूटी कर भी रहे हैं, लेकिन ये नहीं पता है कि इसका ऑर्डर कहां से आया, किसने दिया? कुछ लोग इसकी जड़ में भी नहीं जाना चाहते क्योंकि धर्म का काम है। लेकिन कई टीचर नाराज़ हैं।