DNA: `न्यायिक सुधार` पर इजरायल में बवाल
Jul 26, 2023, 00:07 AM IST
हम इज़रायल में हो रही क्रांति की बात करने जा रहे हैं। ये सरकार के खिलाफ इजरायल की जनता का विरोध प्रदर्शन है। दरअसल इजरायल की बेंजमिन नेतन्याहू सरकार, जनवरी में देश में न्यायिक सुधार से जुड़ा एक बिल लेकर आई। इस बिल के जरिए देश की न्यायिक व्यवस्था को कमजोर करने और सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों और स्वतंत्रता को सीमित करने की कोशिश की गई थी। तभी से इजरायल की जनता, इस बिल का विरोध कर रही है।