DNA: बाबरी मस्जिद पर फिर क्यों छिड़ा बवाल?
सोनम Jun 18, 2024, 03:12 AM IST कक्षा बारहवीं के राजनीतिक विज्ञान विषय के सिलेबस में बदलाव करते हुए NCERT ने अयोध्या विवाद वाले चैप्टर को छोटा करके..चार पेज से दो पेज में समेट दिया है । साथ ही में इस चैप्टर में बाबरी मस्जिद का नाम हटाकर तीन गुंबद वाला ढांचा कहा गया है । NCERT के सिलेबस में क्या बदलाव किये गये हैं..आपको आसान भाषा में समझाते हैं.