DNA: चुनाव पर भागवत के `बोल`..विपक्ष ने `पकड़` लिए
सोनम Jun 12, 2024, 03:04 AM IST चुनाव के नतीजे आ चुके हैं । और मोदी सरकार 3.0 की कैबिनेट ने काम करना शुरु कर दिया है । लेकिन अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने चुनाव नतीजों पर अपना विश्लेषण पेश किया है. सोमवार को नागपुर में संघ के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने भाषण दिया । उन्होंने कहा कि संघ चुनाव नतीजों के Analysis में नहीं उलझता । लेकिन उसके बाद भागवत ने चुनाव, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर खुलकर अपनी राय रखी.