DNA: करगिल की विजयगाथा, दिल मांगे Once More !
Jul 27, 2023, 00:00 AM IST
DNA: रक्षामंत्री ने द्रास पहुंच कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने करगिल युद्ध में शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और शॉल सौंपा. रक्षामंत्री ने कहा कि करगिल में शहीद जवानों के शौर्य और पराक्रम को देश हमेशा याद रखेगा.