DNA: मोदी-पुतिन की केमिस्ट्री का `वीडियो एलबम`
सोनम Jul 10, 2024, 02:18 AM IST प्रधानमंत्री मोदी अपनी रूस यात्रा खत्म करके अब ऑस्ट्रिया पहुंच रहे हैं. और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को PM मोदी के गले में ये माला सी पहनाते आप देख रहे हैं, ये बता रही है कि ब्रांड मोदी अब भी कायम है। ये रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल" है, जिससे PM मोदी को नवाज़ा गया है.