DNA: गुजरात से टकराने...आ रहा है `बिपरजॉय`
Jun 15, 2023, 00:26 AM IST
बिपरजॉय तूफान आने से पहले ही उसने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पोर्ट से टकराने के लिए 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.