DNA: राहुल की सीट पर माओवादियों का कब्जा?

सोनम Apr 25, 2024, 02:36 AM IST

राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगते हैं कि वो मुस्लिम पॉलिटिक्स की वजह से वायनाड से चुनाव लड़ते हैं । क्योंकि वायनाड सीट पर मुस्लिम वोटर्स ही दबदबा रखते है । लेकिन वायनाड की पॉलिटिक्स में नक्सली और माओवादियों की कितनी पकड़ है । इसका जिक्र ना तो सत्ता पक्ष करता है और विपक्षी दल करते हैं । जो सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने में लगे रहते हैं...जिसकी खबरें तो आप तमाम न्यूज़ चैनल्स पर पूरे दिन देखते ही रहते हैं । लेकिन आज DNA में हम वायनाड सीट पर नक्सलियों और माओवादियों के असर को दिखाने वाला वीडियो विश्लेषण करेंगे..जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा..इस वीडियो में माओवादी..लोगों से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं । वो नक्सली वर्दी में थे । और उनके पास बंदूकें भी थीं..ये वीडियो केरल के वायनाड का है...चार हथियारबंद माओवादी वायनाड के थलप्पुझा इलाके में बुधवार सुबह करीब छह बजे पहुंचे थे । जहां कई मजदूर खड़े थे । दो हथियारबंद माओवादी..वहां लोगों से वोट ना देने के लिए कहने लगे..और कहने लगे कि वोट देने का कोई मतलब नहीं है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link