DNA: Udaipur के पीपलीखेत गांव में 50 दिन में गांव वालों ने बनाई 6 किमी सड़क
Aug 26, 2023, 00:45 AM IST
DNA: Rajasthan के Udaipur के पीपली खेत से पॉजिटिव खबर आई है, इस गांव के आदिवासियों ने 50 दिन में 6 किमी सड़क बना दी। बता दें कि इस गांव के प्राइमरी स्कूल तक जाने के लिए 6 किलोमीटर सड़क नहीं थी। जून 2022 में ग्रेड-3 टीचर समरथ मीणा की नियुक्ति की गई थी। लेकिन समरथ मीणा एक साल काम करने के बाद से ट्रासफर की कोशिश करने लगे, ये बात पता चलने पर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर सड़क बनाने का प्रण लिया।