DNA: शिवजी की तस्वीर देखकर बौखलाई TMC?
सोनम Jul 11, 2024, 02:38 AM IST West Bengal Bypoll Violence 2024: आज बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव थे और खबर ये भी कि चारों ही सीटों पर हिंसा हुई. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में उपचुनाव के दौरान हंगामा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर बदमाशों ने हमला किया और तोड़फोड़ की..प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 35 बदमाश सुबह-सुबह उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए वोटिंग के दौरान घर पर रहने को कहा.