DNA: मुस्लिम मोहल्ला.. क्यों दहल उठा महाराष्ट्र?
Jan 02, 2025, 02:10 AM IST
Maharashtra Stone Pelting News: राजकोट में वक्फ पर कब्जे के आरोप लग रहे हैं...तो महाराष्ट्र के जलगांव में...नया साल शोलों से घिरा काल बन गया...जहां सिर्फ मस्जिद के सामने हॉर्न बजाने को लेकर...रात भर पत्थरबाजी होती रही...कई गाड़ियों और दुकानों को फूंक दिया गया...और हालात काबू करने के लिए...पुलिस को गली गली में तैनात करना पड़ा...जलगांव में नए साल पर क्यों और किस स्तर तक हिंसा हुई...आपको बताएगी DNA की GROUND REPORT