DNA: लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल में हुई हिंसा
सोनम May 26, 2024, 00:28 AM IST पश्चिम बंगाल में झारग्राम लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्राणनाथ टुडू की गाड़ी पर हमला किया गया. गड़बेता में प्राणनाथ टुडू की कार पर हुए हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी इलाके में अशांति फैला रही है.