DNA: पाकिस्तानियों ने ब्रिटेन में मचाया हाहाकार!
सोनम Jul 20, 2024, 02:22 AM IST ब्रिटेन में बच्चों के लिए Child Care से जुड़ा एक खास नियम है से कहते हैं बाल अधिनियम 1989। अगर कोई परिवार, अपने बच्चों की देखरेख करने में अक्षम है, तो Child Care Agency उस बच्चे को अपने साथ ले जाती है, उसका ख्याल रखती है। बस इसी नियम को लेकर ब्रिटेन के Leeds में भयानक दंगा फैल गया है। Leeds के HareHills के लोगों ने एजेंसी की टीम पर हमला कर दिया। हालात इतने खराब हो गए है कि पूरे इलाके में दंगा फैला हुआ है। इलाके के लोगों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया