DNA: मुहर्रम..कश्मीरियों ने दिल जीत लिया?
सोनम Jul 18, 2024, 02:00 AM IST आज मुहर्रम है। ये त्योहार खुशियां मनाने या शुभकामनाएं देने का नहीं होता है। बल्कि ये दिन मातम मनाने और दुख जताने का है. सबसे पहले हम आपको श्रीनगर से आई तस्वीर दिखाते हैं। इन तस्वीरों में काले कपड़े पहनकर, मातम मनाते हुए नौजवान आपको दिख रहे होंगे। ये लोग हुसैन और उनके साथियों को याद करके, ग़म मना रहे हैं।यही इस त्योहार की असली परंपरा रही है.