DNA: कर्नाटक में कृषि भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा?
सोनम Nov 02, 2024, 22:56 PM IST जबसे वक्फ संशोधन बिल आया है..तबसे हिंदुओँ में एक खास तरह का डर बैठा हुआ है । डर इस बात का है कि कहीं उनके घर..उनके मंदिर..उनके खेतों पर वक्फ बोर्ड अपना दावा ना कर दे। कर्नाटक के हावेरी में कडाकोल गांव में खबर फैली कि गांव के मंदिरों और हिंदू घरों को वक्फ संपत्ति के रूप में Identify किया गया है । और जल्द ही गांव के मंदिरों और हिंदुओं की जमीनों को वक्फ बोर्ड को हैंडओवर कर दिया जाएगा । जब ये खबर गांव के हिंदुओं तक पहुंची..तो वो भड़क उठे । और गांव में सांप्रदायिक टेंशन फैल गई । गांव के लोगों को डर था कि कहीं वक्फ बोर्ड उनके घरों को कब्जे में ना ले ले.इसी डर ने गांव के हिंदुओं को आक्रोशित कर दिया...इसके बाद क्या हुआ..आपको रिपोर्ट दिखाते हैं.