DNA: Waqf की जमीन BJP, RSS ने नहीं दी - ओवैसी
Sep 03, 2024, 01:54 AM IST
वक्फ बोर्ड विधेयक को भले ही केंद्र सरकार जेपीसी के पास भेज चुकी हो लेकिन इस मुद्दे पर संग्राम जारी है. मुसलमानों की रहनुमाई का दावा करने वाले भाईजान ने हैदराबाद से मोर्चा खोला हुआ है. कागज नहीं दिखाने वाली मुहिम का समर्थन कर चुके ओवैसी अब वक्फ की जमीनों को अपने पुरखों की बता रहे हैं. तो बीजेपी भी ओवैसी पर जवाबी हमले कर रही है