DNA: नेताओं की `जहरबुझी जुबानी जंग` का विश्लेषण
Apr 29, 2023, 01:02 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल एक रैली में पीएम मोदी को ज़हरीला सांप कह दिया था. जिसके बाद आज बीजापुर के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा ने सोनिया गांधी को विषकन्या और चीन-पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. कर्नाटक चुनाव में एकबार फिर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है.