DNA: मुस्लिम आरक्षण पर विपक्ष का `विज़न` Decoded
सोनम May 08, 2024, 00:18 AM IST आज तीसरे चरण की वोटिंग में लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक मतपेटियों में वोट दर्ज किए। इन इलेक्ट्रॉनिक मतपेटियों का रिजल्ट एक ही दिन 4 जून को बाहर आएगा, लेकिन राजनीतिक मुद्दों की पेटियों से हर दिन कुछ ना कुछ नया मुद्दा बाहर आ जाता है। आज मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा बाहर आया। INDI गठबंधन के नेता अभी तक मुस्लिम आरक्षण पर बोलने से बच रहे थे। लेकिन आज लालू प्रसाद यादव ने इसपर एक ऐसा बयान दिया, जिससे INDI गठबंधन मुसीबत पड़ गया। लालू प्रसाद यादव ने अपने एक बयान में कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।