DNA: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी 100 % जायज़ !
सोनम Apr 10, 2024, 02:45 AM IST CM केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. 3 अप्रैल को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल और ED. दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं थीं और ED से केस फाइल मांगकर फैसला सुरक्षित रख लिया था । आज फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने CM केजरीवाल की सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया है । शराब घोटाले में CM केजरीवाल के रोल पर हाईकोर्ट ने माना है कि ED द्वारा जुटाए गए सबूतों से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची है. केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से शराब नीति बनाने और रिश्वत के पैसे जुटाने में शामिल थे.