DNA: क्या ED और BJP के बीच कोई `बॉन्ड` है?
सोनम Mar 23, 2024, 23:26 PM IST DNA: अरविंद केजरीवाल 6 दिन की रिमांड पर हैं. 28 मार्च तक केजरीवाल रिमांड पर रहेंगे। जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया उसी दिन चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अल्फा न्यूमेरिक नंबर वाले इलेक्टोरल बॉन्ड्स वाली जानकारी भी शेयर की. शराब घोटाले की जांच और इलेक्टोरल बांड्स की जानकारी में बहुत गहरा रिश्ता है.