DNA: सनातन! सबूतों पर क्या बोले संभल के लोग?
Dec 25, 2024, 02:46 AM IST
संभल में लाडम सराय मस्जिद से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक और प्राचीन कुआं मिला है.. लेकिन जब कुएं की खुदाई शुरु हुई तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया.. जिसके बाद टकराव की स्थिति पैदा हो गई.. विरोध के चलते 1 घंटे से से ज्यादा खुदाई का काम रोकना पड़ गया.. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को समझ बुझाकर पीछे किया.. तब जाकरखुदाई शुरू हो पाई.. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस कुएं में कूड़ा भर दिया था..