DNA: रोहिंग्या बस्ती में कैमरे में क्या दिखा?
Dec 20, 2024, 23:28 PM IST
दिल्ली को घुसपैठ का दीमक सता रहा है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या। दो ऐसे घुसपैठिए हैं जो दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में हज़ारों की तादाद में एक-एक बाद एक सालों से बसते चले गए हैं। अब इन घुसपैठियों की दिल्ली से विदाई की बारी है। पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर इनकी पहचान के लिए ड्राइव चल रही है। ज़ी न्यूज़ की टीम महरौली के एक ऐसी ही बस्ती घोसिया पहुंची जहां रोहिंग्या की पहचान के लिए ड्राइव चल रही है। ग्राउंड रिपोर्ट पर जो हमने देखा वो चौंकाने वाला था। बस्ती में रहने वालों ने ही कबूल किया कि पहचान वाला आधार और वोटर कार्ड तो 500 से लेकर 1500 रुपये तक में बन जाता है।