DNA: कुंभ में एंट्री `बैन`, क्या बोले मुसलमान?
सोनम Nov 10, 2024, 09:52 AM IST संत समाज ने लगातार मांग उठाई कि महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री नही होनी चाहिए...संत समाज की तरफ उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया कि सरकार आदेश भी जारी कर दे...तो उधर मुस्लिम संगठनो की तरफ से एतराज भी किया गया...लेकिन आज फिर मांग उठी...थूक जिहाद से लेकिन पेशाब जिहाद तक का हवाला दिया गया और मांग ये कि मुसलमानों को महाकुंभ के 50 किमी के दायरे से बाहर रखा जाए.