DNA: मोदी की `स्पेशल विक्ट्री स्पीच`
सोनम Oct 08, 2024, 23:14 PM IST हरियाणा में हैट्रिक लगाने और जम्मू में शानदार प्रदर्शन करने के बाद...आज प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साफ कहा...ये बीजेपी की जीत नहीं...बल्कि जनता की जीत है...बीजेपी की विचारधारा की जीत है.