DNA: भारत! यूनुस का लश्कर-ए-रोहिंग्या प्लान!
Dec 26, 2024, 02:54 AM IST
बांग्लादेशी मीडिया में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक...बांग्लादेश के कथित शरणार्थी कैंप्स में छिपे रोहिंग्या आतंकियों को हथियार बांटे जा रहे हैं...ये हथियार पाकिस्तान से बांग्लादेश पहुंचाए गए थे...और इन हथियारों की सप्लाई के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है..दावा ये भी किया जा रहा है कि...पाकिस्तान से आए आतंकी...कॉक्स बाजार में रोहिंग्या आतंकी संगठन के लिए नए रंगरूटों को...ट्रेनिंग भी दे रहे हैं ....छोटी खेप में ये हथियार रोजाना चटगांव से कॉक्स बाजार सप्लाई किए जा रहे हैं