DNA: पहाड़ों पर `जल प्रलय`, बह गए पुल..डूब गए घर..जल का कहर.
Jul 11, 2023, 00:50 AM IST
Himachal Flood: मनाली से बाढ़ से हाहाकार की तस्वीरे आ रही हैं, मनाली में जहां पूरा का पूरा होटल सेंकेंडों में ब्यास नदी में समा गया। वहीं मनाली में ही कुछ मिनटों में बस नदीं समा गई। वहीं मंडी और कुल्लू से गाड़ियों के नदी में बहने की वीडियों भी आ रही हैं