DNA: अतीक की मौत पर `विदेशी मातम`
Apr 18, 2023, 00:06 AM IST
कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरफ को 3 बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद विदेशी मीडिया ने माफिया की तुलना शरीफ नेता से कर दी है. विदेशी मीडिया ने अतीक को अपराधी नहीं बताकर उसे केवल पूर्व सांसद बताया है.