DNA: RSS ने BJP को क्या नसीहत दी?

सोनम Thu, 13 Jun 2024-12:20 am,

अब केंद्र में मोदी सरकार की वापसी भी हो चुकी है । ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी नई सरकार का शपथग्रहण हो चुका है । लेकिन चुनाव नतीजों का विश्लेषण अभी भी जारी है । दो दिन पहले ही RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नसीहतें देने वाला बयान दिया था । हालांकि मोहन भागवत ने कहीं भी किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया था । लेकिन अब RSS के मुखपत्र The Organiser में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी प्रदर्शन को लेकर एक लेख छपा है । ये लेख RSS सदस्य रतन शारदा ने लिखा है । जिसका शीर्षक है - Modi 3.0: Conversation for course correction.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link