वर्ल्ड किडनी डे पर आपकी सेहत का DNA टेस्ट
सोनम Mar 14, 2024, 23:44 PM IST भारत में किडनी की बीमारियां तेज़ी से बढ़ी है. AIIMS की रिपोर्ट बताती है कि भारत में करीब 10 फीसदी लोग किडनी की समस्याओं से जूझ रहे हैं. 7% लोगों की किडनी खराब होने की वजह pain killer है. किडनी की बीमारी को "शांत बीमारी" भी कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर दिखाई नहीं देते. ज्यादातर लोग शुरुआती चेतावनी के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, और जबतक पता चलता है तब तक किडनी खराब हो चुकी होती है. Indian Journal of Nephrology की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का हर 5वां युवा किडनी की बीमारी से परेशान है.