DNA: लखनऊ कांड पर क्या बोले परिवारवाले?
सोनम Aug 03, 2024, 02:08 AM IST लखनऊ का वो वीडियो तो आपने देखा होगा..जिसने तहजीब के शहर को शर्मिंदा कर दिया । महिला से छेड़खानी करने वाले सोलह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं..और अब तमाम न्यूज़ चैनल्स के लिए ये खबर खत्म हो चुकी है । लेकिन DNA में हम सिर्फ खबर नहीं दिखाते..बल्कि खबर की तह तक जाते हैं । इसलिए आज हमने आरोपियों के घरों पर रेड डाली है..आरोपियों की हरकत पर..आरोपियों के परिवारवालों का क्या कहना है..ये आपको जरूर सुनना चाहिए.