DNA: कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या `लव जिहाद` है ?
सोनम Apr 21, 2024, 02:46 AM IST आज DNA की शुरुआत हम एक ऐसी खबर से करेंगे, जिसने कर्नाटक में सड़क से लेकर सियासत तक संग्राम छिड़वा दिया है। दो दिन पहले कर्नाटक के एक कॉलेज में एक युवती की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। पीड़ित लड़की एक हिंदू परिवार से थी और हत्या करने वाला मुस्लिम युवक था। आरोप ये लग रहे हैं कि हत्या के की वजह लव जिहाद है, और युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश चल रही थी। आज हम DNA में इस मामले का हर एंगल से विश्लेषण करेंगे। हम ये जानने की कोशिश करेंगे क्या सच में ये मामला लव जिहाद का है, या एकतरफा प्रेम और धोखे का?