DNA : भारत पर क्या बोल कर गईं स्पेन की रेप पीड़िता ?
Mar 06, 2024, 02:01 AM IST
DNA: भारत में अतिथियों को देवता समान माना गया है. लेकिन, कुछ लोगों की मानसिकता इतनी गंदी हो गई है कि, वो लोग अतिथियों के साथ अपराध करने से भी नहीं चूकते. झारखंड में स्पेनिश महिला को 8 लोगों ने अपना शिकार बनाया और गैंगरेप जैसा अपराध किया. स्पेनिश महिला से साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता को मुआवजा भी दिया है. लेकिन, अतिथि देवो भव: की संस्कृति वाले भारत में ऐसी घटनाओं के लिए कैसे समाज और सिस्टम सवालों के घेरे में है. आज DNA में इसका विश्लेषण करेंगे.