DNA: दिल्ली में कम वोटिंग से किसको होगा खतरा?
सोनम May 25, 2024, 23:16 PM IST छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतहान हुआ. दिल्ली में रात नौ बजे तक 55.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जो काफी कम था. पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.77 प्रतिशत हुआ और सबसे कम विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में 50.21 प्रतिशत मतदान हुआ. ऐसे में जाने कि, दिल्ली में हुए कम मतदान से किसको नुकसान होगा?