Gaza Hospital Attack: हमले के वक्त गाजा अस्पताल में क्या हुआ था?
Oct 19, 2023, 02:45 AM IST
Gaza Hospital Attack: गाजा पट्टी पर एक अस्पताल में रॉकेट गिरा और पांच सौ लोगों की मौत हो गई. इजरायल दावा कर रहा है कि गाजा के अस्पताल पर उसने रॉकेट नहीं दागा । तो फिर किसने दागा ? अपने दावे की सच्चाई साबित करने के लिए इजरायल ने कई सारे वीडियो सबूत जारी किये हैं..अमेरिका ने इस युद्ध में इजरायल का साथ देकर, मिडिल ईस्ट के देशों को अपना पक्ष बता दिया है. हमास के हमले पर चुप रहने वाले इन देशों को अब डर है कि इजरायल, गाजा पट्टी पर जमीनी हमले, कभी भी शुरू कर सकता है।